22 अप्रैल 2020 करंट अफेयर्स



22 april 2020 current affairs.22 april current affairs in hindi
22 April current affairs


Q 1.  विश्व पृथ्वी सेवा दिवस कब  मनाया जाता हैं

    (B).  20 अप्रैल 
   (C).  22 अप्रैल 
   (D) . 21 अप्रैल
(A).  19 अप्रैल 
Answer:  c. 22 April 

⇒  पृथ्वी दिवस मनाने की प्रेरणा अमरीकी सिनेटर गेलार्ड नेलसन से मिली। 
⇒ 1970 में आरम्भ हुए इस दिवस को आज पूरी दुनिया के 192 से अधिक देशों के लोगो द्वारा मनाया जाता  हैं
⇒   22 अप्रैल जूलियस स्टर्लिंग मोर्टन का भी जन्मदिन है, 
 22 अप्रैल 2020 इस बार विश्व पृथ्वी दिवस की थीम क्लाइमेट एक्शन हैं 
------------------------
Q 2.कोविड 19 के प्रीति किस टीम ने जागरूकता जगाने के लिए मार्क फाॅर्स का गठन किया हैं 
(a). ISRO
(b). DRDO
(c)  BCCI
(d) .RBI

Answer :c BCCI

⇒ BCCI > BOARD OF CONTROL FOR CRICKET IN INDIA
⇒स्थापना  --     1928
⇒मुख्यालय  ---मुंबई
⇒अध्यक्ष ----    सौरभ गांगुली
⇒मुख्य कार्यपालन अधिकारी ---- राहुल जोहरी
⇒उपा अध्यक्ष-- माहिम  वर्मा
----------
Q3. किस देश राष्‍ट्रपति ने नौकरियों के लिए दूसरे देशों से आने वाले लोगों पर अस्थायी रोक लगाने का ऐलान किया?
a. अमेरिका
b. ब्रिटेन
c. फ्रांस
d. चीन
Answer: a. अमेरिका
⇒  ट्रम्प ने कहा कि अपने देश के लोगों की नौकरियों का रक्षा करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
⇒  इससे प्रभावित होने वाले देशों की जानकारी भी नहीं दी है ।
  यह भी नहीं बताया कि अमेरिका में पहले से रह रहे प्रवासियों पर भी लागू होगा या नहीं?
  राष्ट्रपति ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पहले से ही कई देशों पर ट्रैवल बैन लगा रखा है।
  इस फैसले से एच-1बी वीजा के जरिए अमेरिका में प्रवेश पाने वाले भी प्रभावित हो सकते हैं

Q 4. रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की विकास दर निम्न में से कितनी प्रतिशत रहेगी?
a. 1.8 प्रतिशत
b. 2.5 प्रतिशत
c. 3.4 प्रतिशत
d. 2.1 प्रतिशत
Answer: a. 1.8 प्रतिशत
 एजेंसी ने यह भी चिंता व्यक्त की कि कोरोना वायरस प्रकोप का चरम बिंदु अभी तक नहीं पहुंचा है और यह कई अन्य देशों की तुलना में थोड़ी देर बाद होने की उम्मीद है.
-------------------
Q 5. केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति का नया सचिव किसे नियुक्त किया?
a. गिरीश चंद्र मुर्मू
b. कपिल देव त्रिपाठी
c. आशीष सिंह
d. गुलाब चंद्र राय
Answer: b. कपिल देव त्रिपाठी

 वह असम-मेघालय कैडर के 1980 बैच के सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी हैं।
 वह फिलहाल लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) के अध्यक्ष थे।
 उनकी नियुक्ति संविदा (कांट्रैक्‍ट) के आधार पर हुई है।
 उनका कार्यकाल राष्ट्रपति के कार्यकाल के समान ही होगा।
 इससे पहले राष्‍ट्रपति के सचिव संजय कोठारी थे, जिन्‍हें प्रधानमंत.री की अध्‍यक्षता वाली हाईपावर कमेटी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्‍त के तौर फरवरी में पर चयन किया था।
 हालांकि अब भी तक ऑफिशियल ऑर्डर जारी नहीं हुआ है।


Q 6. वर्ल्‍ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्‍स 2020 में भारत की रैंक बताएं?
a. 38
b. 40
c. 140
d. 142
Answer: c. 142
इस रिपोर्ट में आंकड़े वर्ष 2019 के हैं। लेकिन नाम है 2020.
 वर्ल्‍ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्‍स को ‘रिपोर्टर्स विदआउट बॉडर्स’ जारी करता है।
 यह संगठन 180 देशों का रैंक करता है।
 पिछले साल यानी 2019 में भारत का स्‍थान 140 था। हम दो पायदान फिसल गए हैं। मतलब – इंडिया मे जर्नलिस्‍ट की फ्रीडम कम हुई है।
—-रिपोर्ट में इसके लिए जम्‍मू-कश्‍मीर की स्थिति सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया गया है। धारा 370 हटने के बाद सरकार ने ऐसे हालात खड़े किए कि, जर्नलिस्ट के लिए उस जगह को कवर करना असंभव सा हो गया.
भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति
⇒ चीन : 177
⇒ पाकिस्‍तान : 145
⇒ बांग्‍लादेश : 151
⇒ म्‍यांमार : 139
⇒श्रीलंका : 127
⇒अफगानिस्‍तान : 122
⇒ नेपाल : 112
⇒ भूटान : 67
——
Q 7.. Covid-19 जांच के गलत नतीजे की वजह से ICMR ने किस देश में बने रैपिड टेस्‍ट किट के इस्‍तेमाल पर दो दिन की रोक लगा दी है?
a. चीन
b. यूएसए
c. भारत
d. यूके
Answer: a. चीन
⇒  ये रैपिड टेस्‍ट किट चीन से मंगवाए गए थे। जिनमें मात्र 5 प्रतिशत ही सही रिपोर्ट दे पा रहे हैं।
⇒ आईसीएमआर के डॉ. रमन गंगाखेडकर ने बताया कि अलग-अलग राज्यों में रैपिड टेस्ट किट से किए जा रहे टेस्ट में रिजल्ट अलग-अलग आ रहे हैं जो ठीक नहीं है,
⇒  राज्यों को रैपिड टेस्ट किट दो दिन तक इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है।

 Q 8.कोविड19 के बीच एशियाई विरोधी उत्पीड़न को दूर करने के लिए किस शहर ने एक नई प्रतिक्रिया टीम बनाई है?
a ) कैलिफोर्निया
b)  टोरंटो
c)  सिडनी
d)  न्यूयॉर्क


Answer: d  न्यूयोर्क 



Q 9. वित्‍त वर्ष 2019-20 में इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
a. 30%
b. 10%
c. 20%
d. 40%
Answer: c. 20%
⇒  इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 2019-20 1.56 लाख इकाइयां रही।
⇒  मुख्य रूप से दो पहिया वाहनों की बिक्री बढ़ने से इलेक्ट्रिक वाहनो की बिक्री बढ़ी है।
⇒  बिक्री के आंकड़े में ई-रिक्शा शमिल नहीं है।
⇒ सोसाइटी ऑफ मैनुफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) ने 20 अप्रैल 2020 को यह आंकड़ा जारी किया।⇒  वित्‍त वर्ष 2018-19 में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1.3 लाख यूनिट थी।⇒ वित्त वर्ष 2019-20 में कुल इलेक्ट्रिक ⇒ ⇒  वाहनों की बिक्री में 1.52 लाख दो-पहिया वाहन, 3,400 कार और 600 बसें रहीं।
--------------------------
10. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने किस वायरस की वैक्‍सीन की खोज के लिए उच्च स्तरीय कार्यबल (High level taskforce) की स्‍थापना की है?
a. कोविड-19
b. पोलिया
c. एचआईवी
d. ऐंथ्रेक्‍स
Answer: a. कोविड-19
⇒  स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने 19 अप्रैल को बताया कि नीति आयोग के सदस्य और सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकर, टास्कफोर्स के सह अध्यक्ष होंगे।
⇒  यह टास्कफोर्स कोरोना वायरस की वैक्सीन और दवा की खोज में अलग अलग मार्चों पर काम कर रहे गुप्स को हर जरूरी मदद मुहैया कराएगा।
⇒  टास्कफोर्स में आयुष, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, औषधि नियंत्रक, स्वास्थ्य एवं सेवा महानिदेशक के अलावा वैज्ञानिक शोध से संबद्ध अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
⇒  टास्कफोर्स कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये उद्योग जगत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये जा रही कोशिशों को रफ्तार देने में मददगार साबित होगा।
⇒  इसका मुख्य काम, कोरोना का टीका और दवा की खोज में लगे समूहों के बीच सामंजस्य कायम कर इन्हें सरकार के लेवल पर सहायता मुहैया कराने में मदद करना हस्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने 19 अप्रैल को बताया कि नीति आयोग के सदस्य और सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकर, टास्कफोर्स के सह अध्यक्ष होंगे।
⇒  यह टास्कफोर्स कोरोना वायरस की वैक्सीन और दवा की खोज में अलग अलग मार्चों पर काम कर रहे गुप्स को हर जरूरी मदद मुहैया कराएगा।
⇒ टास्कफोर्स में आयुष, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, औषधि नियंत्रक, स्वास्थ्य एवं सेवा महानिदेशक के अलावा वैज्ञानिक शोध से संबद्ध अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
⇒  टास्कफोर्स कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये उद्योग जगत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये जा रही कोशिशों को रफ्तार देने में मददगार साबित होगा।
⇒  इसका मुख्य काम, कोरोना का टीका और दवा की खोज में लगे समूहों के बीच सामंजस्य कायम कर इन्हें सरकार के लेवल पर सहायता मुहैया कराने में मदद करना है स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने 19 अप्रैल को बताया कि नीति आयोग के सदस्य और सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकर, टास्कफोर्स के सह अध्यक्ष होंगे।
⇒  यह टास्कफोर्स कोरोना वायरस की वैक्सीन और दवा की खोज में अलग अलग मार्चों पर काम कर रहे गुप्स को हर जरूरी मदद मुहैया कराएगा।
⇒  टास्कफोर्स में आयुष, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, औषधि नियंत्रक, स्वास्थ्य एवं सेवा महानिदेशक के अलावा वैज्ञानिक शोध से संबद्ध अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
⇒  टास्कफोर्स कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये उद्योग जगत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये जा रही कोशिशों को रफ्तार देने में मददगार साबित होगा।
⇒  इसका मुख्य काम, कोरोना का टीका और दवा की खोज में लगे समूहों के बीच सामंजस्य कायम कर इन्हें सरकार के लेवल पर सहायता मुहैया कराने में मदद करना है


Q11.लगभग 20 वर्षों के बाद निम्नलिखित देशों के बीच दुर्लभ चमड़े के समुद्री कछुओं की सबसे बड़ी संख्या को देखा गया?
a)इंडोनेशिया
b) थाईलैंड
c)ऑस्ट्रेलिया
d)न्यूजीलैंड

ANS:थाईलैंड 






Previous
Next Post »