24 अप्रैल 2020 करंट अफेयर्स

24 april current affairs.24 april current affairs in hindi
24 April current affairs
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


1. कोविद 19  के लक्षणों की तेजी से जांच हेतु तिरंगा वाहन  किस राज्य ने लॉन्च किया है?

a.केरल 
b  मेघालय 
c मध्य प्रदेश    
d  कर्नाटक 
Answer :a.केरल 
-------------------
2 किस देश में बिल्लियों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं?
a. चीन
b. यूएसए
c. फ्रांस
d. भारत
Answer: b. यूएसए
--------------------
⇒न्यूयॉर्क की दो पालतू बिल्लियां कोरोनावायरस से संक्रमित मिली हैं।
⇒ प्रशासन के मुताबिक, बिल्लियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अमेरिका में संक्रमित होने वाली ये पहली पालतू जानवर हैं।
⇒ सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, बिल्लियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। माना जा रहा है कि इन्हें घर या पड़ोस के लोगों से संक्रमण हुआ है।
⇒ हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी के ब्रॉन्क्स चिड़ियाघर में 4 साल की बाघिन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।
⇒ 22 अप्रैल को यहां संक्रमण का दायरा बढ़ा और 4 बाघ और 3 शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
⇒ जानवरों से इंसान में संक्रमण फैलने का अब तक फिलहाल कोई प्रमाण नहीं मिला है।
⇒ व्हाइट हाउस के प्रमुख सलाहकार डॉ. एंथनी के मुताबिक, पालतू और दूसरे जानवर कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं लेकिन इनसे इंसानों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है
--------------------

 3.छात्रों की मदद के लिए ‘गेटसेटगो’ पोर्टल किस राज्य ने लॉन्च किया है?

 a . दिल्ली 
b . कर्नाटक 
c  महाराष्ट्र 
d तमिलनाडु 
Answer: b . कर्नाटक 
------------------------
4    किस खिलाड़ी को विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) के ‘आई एम बैडमिंटन’ जागरुकता अभियान के लिए एबेंस्डर चुना गया है?
a. चेतन आनंद
b. पीवी सिंधु
c. साइना नेहवाल
d. श्रीकांत किदांबी
Answer: b. पीवी सिंधु
⇒ विश्व चैंपियन पीवी सिंधू सहित आठ खिलाड़ियों को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के आई एम बैडमिंटन जागरूकता अभियान के लिए एबेंस्डर चुना गया है
⇒सिंधू के अलावा कनाडा के मिशेल ली, चीन के झेंग सी वेई और हुआंग या कियोंग,
⇒ इंग्लैंड के जैक शेपर्ड, जर्मनी के वालेस्का नोब्लाच, हांगकांग के चान हो युएन और जर्मनी के मार्क ज्वेलबर शामिल हैं.
⇒ इस अभियान में खिलाड़ियों को बैडमिंटन खेल के प्रति अपना लगाव और सम्मान व्यक्त करने का मंच दिया जाता है.
⇒स्थापना: 5 जुलाई 1934
⇒मुख्यालय: कुआलालंपुर, मलेशिया
⇒अध्यक्ष: पौल-एरिक हॉयर लार्सन (Poul-Erik Høyer Larsen)
⇒सदस्यता: 194 member associations


5 लॉकडाउन के बाद उत्तर भारत में वायु प्रदूषण 20 साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंचा इसका आकलन किसने किया?
a. पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
b. इसरो
c. नासा
d. प्रदूषण कंटोल बोर्ड
Answer: c. नासा
⇒ नासा के टेरा सेटेलाइट के द्वारा जारी की गई तस्वीरों के जरिए यह बताया है।
⇒ 2016 से अब तक की सेटेलाइट तस्‍वीर से यह पता चलता है।
⇒ वर्ष 2016 में पॉल्‍यूशन का लेवेल और इसके बाद की स्थिति।
⇒ नासा ने वायुमंडल में एयरोसोल की मौजूदगी से प्रदूषण का आकलन किया।
⇒ पिछले 3 साल की तस्वीरों से तुलना की एयरोसोल हवा में घुले लिक्विड और सॉलिड से बने सूक्ष्म कण हैं, इनसे फेफड़ों और हार्ट को काफी नुकसान होता है
⇒ नासा के लेटेस्ट सेटेलाइट डाटा से पता चला है कि 27 मार्च से कुछ इलाकों में बारिश हुई। इससे हवा में मौजूद एयरोसॉल नीचे आ गए।
⇒ स्टेट ऑफ साउथ एंड सेंट्रल एशिया के एक्टिंग असिस्टेंट सेक्रेटरी एलिस जी वेल्स ने ट्वीट किया, ”नासा की यह तस्वीरें भारत में 20 साल के सबसे कम प्रदूषण को दिखाती हैं।
-------------------
6. संयुक्त राष्ट्र अंग्रेजी भाषा दिवस (UN English Language Day) कब मनाया जाता है?
a. 22 अप्रैल
b. 23 अप्रैल
c. 24 अप्रैल
d. 21 अप्रैल
Answer: b. 23 अप्रैल
⇒ 23 अप्रैल को विलियम शेक्सपियर की जन्म तिथि तथा मृत्यु तिथि होने के कारण अंग्रेजी भाषा दिवस चुना गया है।
---------------------
7. वित्‍त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों व पेंशनर्स को बढ़े हुए महंगाई भत्‍ते (DA) पर कब तक के लिए रोक लगा दी है?
a. 1 जुलाई, 2020
b. 1 जुलाई, 2021
c. 1 जुलाई, 2022
d. 1 जुलाई, 2023
Answer: b. 1 जुलाई, 2021
⇒ महंगाई भत्ते का भुगतान मौजूदा दर (17 फीसदी) से किया जाता रहेगा।
⇒ 1 जुलाई, 2021 को किए जाने वाले संशोधन के समय भी डेढ़ साल की इस अवधि के बकाया का भुगतान नहीं किया जाएगा।
⇒ हर कैलेंडर वर्ष में दो बार (1 जनवरी और 1 जुलाई को) महंगाई भत्ते की दर को संशोधित किया जाता है।
⇒ हाल ही में सरकार ने डीए को बढ़ाने का फैसला किया था। जो अब नए फैसले से रुक गया है।
⇒ मतलब कि जुलाई 2021 तक नहीं बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का डीए।

⇒ इसका असर मौजूदा समय में 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों तथा 65.26 लाख पेंशनभोगियों पर पड़ता है।
⇒ कुल मिलाकर इस फैसले का असर एक करोड़ 13 लाख 60 हज़ार परिवारों पर पड़ेगा.
⇒ केंद्र सरकार को इस कदम से वित्तवर्ष 2020-21 तथा 2021-22 के दौरान 37,350 करोड़ रुपये की बचत होगी.
⇒ संभव है कि राज्‍य सरकारें भी यह काम करे। अगर राज्‍यों ने ऐसा किया तो 82,566 करोड़ रुपये की बचत होगी.
⇒ पूरे देश को मिलाकर इससे लगभग 1.20 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी।
⇒ रक्षा बजट में कटौती की बात सामने आई है।
⇒ नए प्रोजेक्ट्स की खरीद को कुछ वक्त के लिए रोकने की बात कही गई है.
-------------------------
8. इजरायल ने अपने देश के पहले पूर्ण डिजिटल बैंक के निर्माण के लिए किस भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी को चुना है?
a. टीसीएस
b. इंफोसिस
c. विप्रो
d. एचसीएल
Answer: a.टीसीएस
⇒ भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस, इज़रायल का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लॉन्च करेगी.
⇒ इज़रायली मिनिस्‍ट्री ऑफ फाइनेंस ने बैंकिंग सेवा ब्यूरो का निर्माण करने के लिए टीसीएस को चुना है
⇒ इसका इस्तेमाल डिजिटल बैंकिंग आपरेशंस प्‍लेटफार्म के रूप में किया जाएगा।
⇒ यह TCS (BaNCS) के बैंक्स ग्लोबल बैंकिंग प्लेटफार्म से लैस होगा।
⇒ इस डिजिटल बैंक का नामाकरण अभी नहीं हुआ है।
⇒ लेकिन यह पिछले 40 वर्षों के दौरान इजरायल में बैंकिंग लाइसेंस पाने वाला पहला बैंक है।
⇒ डिजिटल बैंक की शुरुआत 2021 में होगी
⇒ यह ऑनलाइन ही इजरायली नागरिकों को बैंक के तमाम काम में मदद करेगा।
⇒ नए बैंक के चेयरमैन शॉकी ओरेन ने कहा, ‘‘हमने टीसीएस के बैंकिंग सेवा ब्यूरो को अपनाकर इजरायली वित्तीय सेवा उद्योग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इससे आम नागरिकों के लिए बैंकिंग की लागत में कमी होगी और नई सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।’’
⇒ TCS BaNCS, एक कोर बैंकिंग सॉफ्टवेयर सुइट है, जिसे टीसीएस ने रिटेल बैंक्‍स के लिए तैयार किया है।
⇒ यह यूनिवर्सल बैंकिंग, कोर बैंकिंग, पेमेंट्स, वेल्‍थ मैनेजमेंट, फॉरेक्‍स, मनी मार्केट्स, इंश्‍योरेंस, सिग्‍योरिटी प्रोसेसिंग, फाइनेंशियल इन्‍क्‍लूजन में काम आता है।
⇒ अमेरिका सहित कई देश टीसीएस के इस सॉफ्टवेयर सुइट का इस्‍तेमाल करते हैं।
--------------------
9. इंटरनेशनल मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IMMA) ने अपना नया अध्यक्ष किसे नियुक्त्त किया?
a. रमेश चंद्र
b. राकेश शर्मा
c. आलोक अग्रवाल
d. शक्तिकांत कुमार
Answer: b. राकेश शर्मा
⇒ वह बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक हैं।
⇒ उन्‍हें 2 साल के लिए संगठन का अध्‍यक्ष बनाया गया है।
⇒ वह मई 2019 से आईएमएमए के उपाध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे थे।
⇒ राकेश शर्मा नियुक्ति इंडोनेशिया में पीटी एस्ट्रा इंटरनेशनल टीबीके के निदेशक और पीटी एस्ट्रा होंडा मोटर (एएचएम) के कार्यकारी उपाध्यक्ष जोहान्स लोमन के स्थान पर की गई है।
⇒IMMA की स्थापना: 1947
⇒IMMA मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
-------------------
10 नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने कितनी रकम का आपात कर्ज अप्रैल 2020 में दिया?
a. 1.30 अरब डॉलर
b. 1.39 अरब डॉलर
c. 1.49 अरब डॉलर
d. 1.40 अरब डॉलर
Answer: b. 1.39 अरब डॉलर
⇒ कोरोना वायरस संकट के कारण आर्थिक नरमी को देखते हुए यह कर्ज उसे विदेशी मुद्रा भंडार को दुरूस्त करने के लिये दिया गया है।
⇒ यह 1.39 अरब डॉलर का कर्ज 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज के अलावा है।
⇒ पाकिस्तान ने भुगतान संतुलन संकट से पार पाने के लिये 6 अरब डॉलर के राहत पैकेज को लेकर पिछले साल जुलाई में आईएमएफ के साथ समझौता किया था।
⇒ आईएमएफ सदस्य देशों को तत्काल भुगतान संतुलन की जरूरत को पूरा करने के लिये आरएफआई के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है।
----------------------
11  राष्ट्रीय पंचायत दिवस कब मनाया जाता हैं 
a. 21 अप्रैल
b. 22 अप्रैल
c. 23 अप्रैल
d. 24 अप्रैल
Answer: d. 24 अप्रैल
⇒ पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 24 अप्रैल 2010 को पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया था।
⇒ वर्तमान में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं। उनके पास कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय भी है।
⇒ तो 24 अप्रैल यानी आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सरपंचों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।
⇒ 24 अप्रैल को इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान e-GramSwaraj पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा।
⇒ स्वामित्व योजना भी लॉन्च होगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के प्रयासों को गति मिलेगी।
⇒ भारत की पहली पंचायत राजस्थान के नागौर मैं 24 अप्रैल 1969  स्थापना हुई थी 
⇒ श्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के व्दारा 
----------------------
12  विश्व पुस्तक तथा कॉपीराइट दिवस कब मनाया जाता है?
a. 22 अप्रैल
b. 25 अप्रैल
c. 20 अप्रैल
d. 23 अप्रैल
Answer: d. 23 अप्रैल
⇒ UNESCO ने 23 अप्रैल 1995 को इसकी शुरुआत की थी.
⇒ दुनिया भर मे वर्ल्‍ड बुक डे इसलिए मनाया जाता है ताकि किताबों की अहमियत को समझा जा सके.
⇒ वर्ल्‍ड बुक डे के दिन UNESCO के अलावा प्रकाशकों, किताब विक्रेताओं और लाइब्रेरी का प्रतिनिधित्‍व करने वाले अन्‍य संस्‍थान एक साल के लिए वर्ल्‍ड बुक कैपिटल का चुनाव करते हैं.
⇒ साल 2020 में मलेशिया के कुआलालंपुर को इसकी राजधानी बनाने की घोषणा हुई थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलती सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।
⇒यूनेस्को के महानिदेशक: ऑड्रे अज़ोले.
⇒यूनेस्को का गठन: 4 नवंबर 1946.
⇒यूनेस्को मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस.
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------विषय निर्माता 
शैलेन्द्र सिंह ठाकुर 
मोबाइल नंबर 7748983721
















Previous
Next Post »