15 May 2020 Current Affairs In Hindi ---- Gk Today Hindi . Current Affairs

15 may 2020 current affairs in hindi.15 may 2020 current affairs in hindi
15 May 2020 current affairs in Hindi




1. ब्रिस्क के किस नई डवलपमेन्ट बैंक ने कोरोना की लड़ाई मैं कितने करोड़ की सहायता प्रदान की हैं  

a .एक अरब लाख डॉलर

b.दो अरब लाख डॉलर

c.तीन अरब लाख डॉलर

d.चार अरब लाख डॉलर

उत्तर :-a .एक अरब लाख डॉलर  

⇨ ब्रिक्स की स्थापना 2006 में हुई थी और इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।  

2.  खाद्य मंत्रालय ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की समय सीमा को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?

a  30 सितम्बर

b. 25 सितम्बर

c  27 सिमम्बर

d  26 सितम्बर

उत्तर:-  a  30 सितम्बर

⇨ खाद्य मंत्री -राम विलास पासवान

3. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिजली वितरण कंपनियों के लिए कितने हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है

a.30 हजार करोड़ रुपये

b.40 हजार करोड़ रुपये

c.60 हजार करोड़ रुपये

d.90 हजार करोड़ रुपये

उत्तर:- d.90 हजार करोड़ रुपये

⇨  वित्त मंत्री -- निर्मला सीतारमण

⇨  वित्त सचिव - देवाशीष पांडा

4. फाइनेंशियल टाइम्स एग्जीक्यूटिव एजुकेशन रैंकिंग 2020 में किस आईआईएम को 85 देशों की सूची में 65वां स्थान मिला है

a.आईआईएम दिल्ली

b.आईआईएम कोलकाता

c.आईआईएम चेन्नई

d.आईआईएम गुजरात

उत्तर:- b. आईआईएम कोलकाता 

5. पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने 13 मई 2020 को कोविड-19 की जंग के लिए कितने करोड़ आवंटित करने का फैसला किया है?
a. 2100 करोड़
b. 2500 करोड़
c. 2800 करोड़
d. 3100 करोड़
Answer: d. 3100 करोड़
 इसे तीन भागो में बांटा गया है।
 2 हजार करोड़ रुपये के 50 हजार वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे।
 1000 करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों की देखभाल के लिए दिया गया है। उनके रहने की व्‍यवस्‍था, तथा खाने का इंतजाम एवं मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए खर्च किया जायेगा।
 100 करोड़ रुपये वैक्‍सीन ने लिए दिया गया है। जिसमें ये पैसे रिसर्च के लिए खर्च करें जायेंगे।
6. ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ पैकेज के तहत ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ का दायरा कितने नए किसानों के लिए बढ़ा दिया गया है?
a. 2.5 करोड़ नए किसानों
b. 3.5 करोड़ नए किसानों
c. 4.5 करोड़ नए किसानों
d. 5.5 करोड़ नए किसानों
Answer: a. 2.5 करोड़ नए किसानों
 2 लाख करोड़ रुपए के लोन दिए जाएंगे
2.5 करोड़ नए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा
 इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा
 किसानों को कम ब्याज दरों पर कर्ज की सुविधा मिलेगी। ब्याज दरों पर छूट कितनी होगी, यह अभी साफ नहीं है।
 इसमें पशुपालक और मछली पालक भी शामिल होंग
7. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई ) का नया प्रमुख किसे बनाया गया है?
a. केके मोहम्‍मद
b. सचिन मलिक
c. राहुल बजाज
d. वी विद्यावती
Answer: d. वी विद्यावती
 वी विद्यावती 1991 बैच की कर्नाटक कैडर की आईएएस अधिकारी हैं।
 वह भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद पर भी कार्यरत रहेंगी।
 उन्‍होंने 12 मई को चार्ज लिया।
8. केंद्र सरकार ने वन नेशन – वन राशन कार्ड योजना को कब तक पूरी तरह से देशभर में लागू करने का लक्ष्‍य रखा है?
a. अगस्‍त 2020
b. दिसंबर 2020
c. जनवरी 2021
d. मार्च 2021
Answer: d. मार्च 2021
⇨ वन नेशन- वन राशन कार्ड (जन वितरण प्रणाली – PDS)
 मार्च 2021 तक पूरे देश में पूरी तरह से लागू हो जाएगा।
 लेकिन इससे पहले अगस्त तक 23 राज्यों में 67 करोड़ गरीबों को राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का फायदा मिलेगा।
 अगस्‍त तक 83 प्रतिशत आबादी इसके दायरे में आ जाएगी।
 पहले से 17 राज्‍यों में यह पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत चलाया जा रहा है और इसका लाभ लोगों को मिला है।
 अभी तक प्रवासी मजदूरों और गरीबों को अपने राशन कार्ड के जरिए दूसरे राज्यों में जाने पर अनाज नहीं मिल पाता था।
 ऐसे गरीबों के लिए सरकार एक देश-एक राशन कार्ड लाएगी।
 इससे प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में भी कंट्रोल की दुकानों से राशन ले सकेंगे।
इस अधिनियम के तहत, लगभग 81 करोड़ लोग सब्सिडी वाले खाद्यान्न खरीदने के हकदार हैं।
 उन्‍हें 3 रुपये किलो चावल, 2 रुपये किलो के हिसाब से गेहूँ, और 1 रुपये किलो पर मोटे अनाज देने का प्रावधान है।
 वन नेशन वन राशनकार्ड योजना पर लगभग 2 साल से काम चल रहा है।
9. ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ पैकेज के तहत केंद्र सरकार ने किसानों को फसलों के लिए अतिरिक्त वर्किंग कैपिटल फंड के तहत कितनी रकम देगी?
a. 10 हजार करोड़
b. 20 हजार करोड़
c. 30 हजार करोड़
d. 40 हजार करोड़
Answer: c. 30 हजार करोड़
 फसलों के लिए 30,000 करोड़ अतिरिक्त वर्किंग कैपिटल फंड
 ये नाबार्ड (National bank for agriculture and rural devlopment) के जरिए दिया जाएगा
 यह फंड सीमांत किसानों के लिए होगा। (जिन किसानों के पास 1 हेक्टेयर से कम कृषि योग्य भूमि होती है, ऐसे किसानों को सीमांत किसान कहा जाता है।)
 ये सालाना औसत 90,000 करोड़ के अतिरिक्त होगा
 ये सहकारिता और ग्रामीण बैंकों के जरिए दिया जाएगा
 3 करोड़ किसानों को फायदा होगा
10. वित्‍त मंत्री ने कितने प्रवासी मजदूरों के लिए दो महीने तक मुफ्त राशन देने की घोषणा 14 मई 2020 को की है?
a. 5 करोड़ मजदूर
b. 6 करोड़ मजदूर
c. 7 करोड़ मजदूर
d. 8 करोड़ मजदूर
Answer: d. 8 करोड़ मजदूर
 अगले दो महीनों के लिए प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन
 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को फायदा होगा
 3,500 करोड़ का पूरा खर्च केंद्र उठाएगा
 इससे उन मजदूरों को भी फायदा होगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में नहीं हैं या दूसरे राज्‍यों के हैं और उनके पास राशनकार्ड नहीं है।
 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कम किराए के मकान की स्कीम।
 इसमें पब्लिक-प्राइवेट-पाटर्नरशिप के जरिए सरकारी की फंडिंग वाली हाउसिंग स्कीम को इस स्कीम में बदला जाएगा।
 उद्योगपति, मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स और संस्थानों को भी इसेंटिव दिए जाएंगे ताकि वे अपनी जमीनों पर अपनी यूनिट्स में काम करने वाले मजदूरों के लिए किराए के मकान बना सकें।
 राज्य सरकार भी इन्सेटिव देगी
 इनका किराया कम होगा
बड़े शहरों में सरकार भी रेंटल मकान बनाएंगी
 ये पीपीपी मॉडल किया जाएगा
11. ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन इंडेक्स 2020 (Global Energy Transition Index) में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
a. 70वां
b. 71वां
c. 74वां
d. 75वां
Answer: c. 74वां
 इस इंडेक्‍स को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने 13 मई 2020 को जारी किया।
 इस इंडेक्‍स के माध्‍यम से बताने की कोशिश होती है कि कोई भी देश जीरो कार्बन उत्‍सर्जन के लिए अपने एनर्जी सेक्‍टर को कैसे ट्रांसफर कर रहा है।
 यह इंडेक्‍स 115 देशों का है और भारत का स्‍थान 74वां है।
 चीन 82वें स्थान पर है, यूके 7वें, सिंगापुर 13वें, जर्मनी 17वें, जापान 18वें और अमेरिका 27वें स्थान पर है।
 भारत ने एलईडी बल्ब, स्मार्ट मीटर की थोक खरीद और उपकरणों की लेबलिंग के लिए कार्यक्रम शुरू करके अपने ऊर्जा कार्यक्रम का विस्तार किया है।
 ये भी बताया गया है कि भारत उन देशों में से एक है जिसने 2015 से लगातार प्रगति की है।
12. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई ) का नया प्रमुख किसे बनाया गया है?
a. केके मोहम्‍मद
b. सचिन मलिक
c. राहुल बजाज
d. वी विद्यावती
Answer: d. वी विद्यावती
 वी विद्यावती 1991 बैच की कर्नाटक कैडर की आईएएस अधिकारी हैं।
 वह भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद पर भी कार्यरत रहेंगी।
 उन्‍होंने 12 मई को चार्ज लिया।
13. केंद्र सरकार ने क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना (CLSS) को कब तक के लिए बढ़ा दिया है, जो मार्च 2020 में खत्‍म हो गया था?
a. दिसंबर 2020
b. मार्च 2021
c. मई 2021
d. मार्च 2022
Answer: b. मार्च 2021
सरकार ने क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना को अब मार्च 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है.
 इससे मिडिल इनकम ग्रुप के करीब 2.5 लाख परिवार को फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में फायदा होने की उम्‍मीद है.
 मिडिल इनकम ग्रुप, जिनकी सालाना इनकम 6-18 लाख के बीच हो, उनके लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना मई 2017 से चल रही है.
 पहले इसे मार्च 2020 तक बढ़ाया गया था, अब इसे मार्च 2021 तक बढ़ा दिया गया है.
 सरकार ने बताया कि अभी तक इस योजना का फायदा 3.3 लाख परिवारों को हुआ है.
 सरकार का अनुमान है कि इससे हाउसिंग सेक्टर में 70 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा.
उम्‍मीद है कि इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे स्टील, सीमेंट, ट्रांसपोर्ट और बाकी कंस्ट्रक्शन मटेरियल की डिमांड बढ़ेगी.

यह भी पढ़े:-

भारत की जलवायु. CLIMATE OF INDIA.BHARAT KI JALVAYU.CLIMATE IN INDIA IN HINDI --GK TODAY HINDI

भारत का भौगोलिक विस्तार ---- GEOGRAPHY OF INDIA.GK TODAY HINDI













Previous
Next Post »