1 June 2020 Current Affairs In Hindi ---- Gk Today Hindi .Current Affairs 2020

1 june 2020 current affairs.1 june 2020 current affairs in hindi
1 June 2020 current affairs in Hindi

1. निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 1,000 से बढ़ाकर 3,000 करने का घोषणा की है?

a .केरल

b. गुजरात


c.. पंजाब

d.आंध्र प्रदेश

उत्तर:- d.आंध्र प्रदेश 


⇨ आंध्र प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 1,000 से बढ़ाकर 3,000 करने का घोषणा की है


⇨ उन्होंने कहा अभी वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 2,250 रुपये कर देने और अगले तीन साल में पेंशन बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी.

2. पंश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अम्‍फान तूफान से प्रभावित लोगों के लिए कितनी रकम के फंड की घोषणा की है?
a. 6000 करोड़
b. 2550 करोड़
c. 6250 करोड़
d. 7050 करोड़
उत्तर:- c. 6250 करोड़
⇨  6250 करोड़ आर्थिक सहायता और कुल हुए नुकसान के लिए आवंटित किए है
⇨  हाउस बिल्डिंग असिस्टेंस के लिए 2400 करोड़ (5 लाख लोगों के साथ इसकी शुरूआत हो गयी)
⇨  पान बोरोज के लिए 200 करोड़
⇨  रोड़ मरम्‍मत के लिए 100 करोड़
⇨  किसानो की सहायता के लिए 300 करोड़ (एवरेज 1500 रु. हर एक किसान को, एक बार – करीब 20 लाख किसानों को मिलेगी मदद। )
⇨  कृषक बंधु स्कीम के तहत 46 लाख किसानों के लिए 800 करोड़
⇨  हर किसान को 2000 रु प्रति एकड़
⇨  ट्यूबवेल के कंस्ट्रक्शन और रिपेयरिंग के लिए 250 करोड़
⇨  सिंचाई विभाग को 200 करोड़
⇨  स्कूल बिल्डिंग की मरम्मत, पेयजल और शोचालय की व्यवस्था के लिए 100 करोड़
⇨  ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए 100 करोड़
⇨  बिजली सेक्टर के लिए 500 करोड़
⇨  पशुपालन व मत्स्य पालन विकास के लिए सौ- सौ करोड़,
⇨  हॉर्टिकल्चर के लिए 100 करोड़
3.भारत में पिछले 30 साल का सबसे बड़ा टिड्डियों का हमला हुआ है, यह किस महादेश से उड़कर यहां पहुंचा है?
a. यूरोप 
b. अफ्रीका
c. ऑस्‍ट्रेलिया
d. दक्षिणी अमेरिका
उत्तर:- b. अफ्रीका
⇨  देश लगातार आपदा से जूझ रहा है।
⇨  कुछ दिन पहले पूर्वी भारत में शक्तिशाली चक्रवात (सुपर साइक्‍लोन) अम्‍फान आया।
⇨  अभी कोरोना वायरस ने लोगों की सेहत और देश की अर्थव्‍यवस्‍था में तबाही लाई हुई है।
⇨  इसी दोरान एक और बड़ी प्रॉब्‍लम आ गई है लोकस की। टिड्डियों के दल क
⇨  पिछले तीस साल में यह सबसे बड़ा टिड्डी (लोकस) दल का अटैक है।
⇨  यह अफ्रीका में शुरू हुआ। फिर यमन, ईरान, पाकिस्‍तान होता हुआ इंडिया में पहुंच चुका है।
⇨  बहुत सारे टिड्डी दल अभी पाकिस्‍तान में हैं, वे भी आ रहे हैं।
⇨  यूनाइटेड नेशन के अंतर्गत आने वाले फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (एफएओ) ने भी चेतावनी दी थी कि लोकस अटैक से कई देशों को दिक्‍कत हो सकती है और यह हो भी रहा है।
⇨  केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधीन आने वाले डायरेक्टोरेट ऑफ प्लांट प्रोटेक्शन, क्वारैंटाइन एंड स्टोरेज के मुताबिक, 1812 से भारत टिड्डियों के हमले झेलते आ रहा है।
⇨  1993 में 7.18 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था
⇨  एक बार जब एक महत्वपूर्ण प्रकोप शुरू होता है, तो यह लगभग दो साल तक रहता है, और फिर लगभग आठ साल तक शांत रहता है। LWO के अधिकारियों का कहना है कि झुंड का निर्माण संभवतः “दशकों में सबसे खराब” है।
⇨ दुनियाभर में टिड्डियों की 10 हजार से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं।
⇨  लेकिन भारत में केवल चार प्रजाति ही मिलती हैं। इसमें रेगिस्तानी टिड्डा, प्रवाजक टिड्डा, बंबई टिड्डा और पेड़ वाला टिड्डा शामिल हैं।
⇨  इनमें रेगिस्तानी टिड्डों को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है।
⇨  जो रिपोर्ट आ रही हैं, पाकिस्‍तान से उसके अनुसार वहां बहुत सारे रूरल एरिया में लोग कह रहे हैं कि वे भूखे मर जाएंगे।
⇨  यूएन फूड एंड एग्रीकल्‍चर ऑर्गेनाइजेशन (FAO) के अनुसार पाकिस्‍तान को 2 बिलियन पाउंड्स का विंटर क्रॉप्‍स का और बाद में 2.3 बिलियन 
पाउंड्स का समर क्रॉप्‍स का नुकसान हुआ है।
⇨  पाकिस्‍तान ने चाइना के साथ मिलकर एग्रीमेंट किए थे, कीटनाशक को छिड़ने को लेकर। लेकिन इसका बहुत ज्‍यादा फायदा नहीं हुआ।
⇨  क्‍योंकि इस बार लोकस यानी टिड्डियों को जबरदस्‍त अटैक है।
⇨  लोकस अटैक हजारों सालों से होता आया है, कुछ दशकों के बाद यह देखने को मिलता है।
⇨  इंडिया में पिछले 30 साल में यह सबसे बड़ा अटैक है।
⇨  जब ये अटैक होता था तो वे फसल खा जाते हैं और लोग भूख से मर जाते थे।
⇨  यह हजारों सालों से नुकसान पहुंचा रहा है
⇨ लोकस के एक साथ बहुत बड़े दायरे में इकट्ठे होने से नुकसान होता है।
⇨  एक दल में लाखों टिड्डी होते हैं।
⇨  ऐसे में जहां भी पहुंचते हैं, तो हर तरफ वही दिखते हैं।
⇨  यह फसल (Crop) को नुकसान पहुंचाते हैं।
⇨  एक लोकस एक दिन में 150 किलोमीटर की दूरी तय कर लेंते है।
⇨  मौसम अच्‍छा रहे रेनी सीजन में तीन महीने में ही 20 गुना आबादी बढ़ सकते हैं।
⇨  रेनी सीजन में इनकी खाना खाने की क्षमता बढ़ जाती है। अपने वजन का खाना खा सकता है।
⇨  जितना खाना या फसल, 35 हजार लोग जितना खा सकते हैं, उतना इसका एक ही दल एक दिन में चट कर जाता है।
⇨  राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली के कुछ इलाकों में टिड्डी दलों का हमला हुआ है।
⇨  यहां बहुत सी फसलें नुकसान पहुंचा चुके हैं।
⇨  एक किलोमीटर का स्‍वार्न हो तो 80 मिलियन (8 करोड़) लोकस हो सकते हैं।
⇨  इंडिया में ऐसे 10 ग्रुप का अटैक हुआ है। मतलब 80 करोड़ टिड्डे।
⇨  जबकि लोकस का कुछ दल अभी पाकिस्‍तान में है, जो आने वाला है।
⇨  मीडिया कह रहा है कि 1,23,500 एकड़ की फसल को नुकसान हो चुका है राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में। आगे और भी नुकसान होने वाला है।
⇨  इसे रोकने का तरीका बचा है कीटनाशक।
⇨  कीटनाशक का छिड़काव किया जाए, तो इसे मारा जा सकता है। लेकिन इनका इतना बड़ा दल होता है, कि ये भी बेअसर साबित होते हैं, जैसा कि पाकिस्‍तान में देखने को मिला।(
⇨  इंडिया में मानसून आ रहा है, ऐसे में यहां बीडिंग होगी और उनकी संख्‍या बढ़ जाएगी।
⇨  जहां भी रुके तो वहां पर कीटनाशक का स्‍प्रे करना होगा।
⇨  अगर ये दिक्‍कत बढ़ी तो इंडिया में फूड की समस्‍या बढ़ सकती थी।
⇨  टिड्डियों के भारी संख्या में पनपने का मुख्य कारण वैश्विक तापवृद्धि के चलते मौसम में आ रहा बदलाव है।
⇨  विशेषज्ञों ने बताया कि एक मादा टिड्डी तीन बार तक अंडे दे सकती है और एक बार में 95-158 अंडे तक दे सकती हैं।
⇨  टिड्डियों के एक वर्ग मीटर में एक हजार अंडे हो सकते हैं। इनका जीवनकाल तीन से पांच महीनों का होता है।
⇨  थाली बजाना, खेतों में धुंआ करना करना शामिल हैं।
⇨  टिड्डियों का दल आवाज के कंपन को महसूस करता है।
⇨  इस कारण आजकल इन्हें भगाने के लिए डीजे का भी प्रयोग किया जाने लगा है।
⇨  यह आवाज को दूर से भांपकर अपना रास्ता बदल लेते हैं अथवा खेतों से उड़कर दूर चले जाते हैं।
⇨  साथ ही ड्रोन से रसायन का छिड़काव किया जा रहा है।
4. यूनाइटेड किंगडम ने 5जी टेक्‍नोलॉजी के लिए INDIA सहित लोकतांत्रिक देशों का कौन सा नया क्‍लब बनाने का प्रस्‍ताव रखा है?
a. A10
b. B10
c. D10
d. 5G10
उत्तर:- c. D10
⇨  D10 मतलब डेमोक्रेटिक 10 कंट्री।
⇨  यह एक तरह से एंटी चाइना एलायंस है। हालाकि इसमें चीन का जिक्र नहीं है।
⇨  ब्रिटिश गवर्नमेंट का प्‍लान है कि इसमें जी7 कंट्री (यूके, यूएसए, इटली, जर्मनी, फ्रांस, जापान और कनाडा) के अलावा डेमेक्रेटिक कंट्री इंडिया, ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ कोरिया शामिल हों।
⇨  दरअसल, चीनी कंपनी हुआवे इस वक्‍त 5जी टेक्‍नोलॉजी में काफी आगे बढ़ चुकी है।
⇨  यूके की कोशिश है कि चीनी कंपनी का प्रभाव अन्‍य देशों पर न पड़े।
⇨  इसके इक्‍यूपमेंट और टेक्‍नोलॉजी, दुनिया के अन्‍य कंपनी जैसे कि नोकिया और एरिक्‍सन से बहुत सस्‍ता है।
⇨ 5G नेटवर्क इंटरनेट की स्‍पीड एक जीपीबीएस तक हो सकता है। एक हजार एमपी प्रति सेकेंड।
⇨  इसकी मदद से ड्राइवरलेस ट्रांसपोर्ट, स्मार्ट सिटीज, वर्चुअल रियलिटी और बहुत तेज रियल टाइम अपडेट मिलेगा।
⇨  5जी आपस में कम्‍यूनिकेट करने वाले सिग्नलों पर आधारित टेक्‍नोलॉजी है.
⇨  इसके जरिए एक गाड़ी, दूसरी गाड़ी से भी संवाद (कम्‍यूनिकेट) करेगी और डाटा के जरिए तय करेगी कि दोनों वाहनों के बीच दूरी व रफ्तार कितनी होनी चाहिए.
⇨  लेकिन खतरा यह भी है कि चीनी गवर्नमेंट हुआवे कंपनी के जरिए जासूस कर सकती है।
⇨  ऐसा अमेरिका की खूफिया एजेंसी सीआईए का कहना है।
⇨  पिछले साल ही अमेरिका ने इंडिया सहित कई देशों को धमकी दी थी कि वह चीनी कंपनी हुआवे की 5जी टेक्‍नोलॉजी को एंट्री न दे।
⇨  हालांकि इंडिया ने अमेरिका की इस धमकी नजरअंदाज कर दिया था।
⇨  सरकार ने दिसंबर 2019 में ही हुआवे को इंडिया में 5जी टेक्‍नोलॉजी की टेस्टिंग की इजाजत दे दी। (News Clipping)
⇨  इसको लेकर चीन ने खुशी भी जाहिर की थी।
⇨  अमेरिका, विरोध करने के सिवा कुछ न कर सका।
⇨  इंडिया में भी यह बात भी है कि समय-समय पर मीडिया में यह न्‍यूज आती रही है कि चाइनीज एप, मोबाइल और लैपटॉप, स्‍पाइंग (जासूसी) कर रहे हैं। (News Clipping)
⇨  वैसे इंडिया में रिलायंस जियो ने खुद ही 5G टेक्‍नोलॉजी और इसके इक्‍यूपमेंट विकसित किए हैं और सरकार से इसकी टेस्टिंग की अनुमति भी मांगी है।
⇨  फरवरी 2020 में जब यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप इंडिया आए थे, तो इंडस्‍ट्रिलिस्‍ट्स से बातचीत की थी। (News Clipping)
⇨  उस समय ट्रंप ने मुकेश अंबानी से 5G टेक्‍नोलॉजी के बारे में पूछा था, तब अंबानी ने कहा कि वह बिना चाइनीज कंपोनेंट के 5g टेक्‍नोलॉजी टेस्‍ट करने वाले हैं।
⇨  जियो ने खुद ही यह डेवलप किया है। यह भी एक बड़ी वजह है कि इस टेलीकॉम कंपनी में फेसबुक सहित अमेरिका की पांच मल्‍टीनेशनल कंपनियां इस कंपनी में इन्‍वेस्‍ट कर रही हैं।
5. विश्‍व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) कब मनाया जाता है?
a. 31 मई
b. 30 मई
c. 29 मई
d. 28 मई
उत्तर:- a. 31 मई
⇨  डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तंबाकू की वजह से दुनिया भर में हर साल 8 मिलियन (80 लाख) लोगों की मौत होती है।
⇨  इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है।
⇨  WHO ने ही नो टोबैको डे की शुरुआत की थी।
⇨  तंबाकू के इस्तेमाल से कैंसर, दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी, कैंसर तक होता है।
⇨  इस बार साल 2020 की थीम है- “युवाओं को इंडस्ट्री के हथकंडे से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटिन के सेवन से रोकना है।”
6. लॉकडाउन 4 को खत्‍म करके सरकार ने 1 जून के लिए जो गाइडलाइन जारी की है, उसका क्‍या नाम दिया है?
a. लॉकडाउन एंड
b. लॉकडाउन 5
c. अनलॉक-1
d. अनलॉकडाउन
उत्तर:-– c. अनलॉक-1
⇨ गृह मंत्रालय ने अब अनलॉक 1 की गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं।
⇨  इसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर छूट दी जाएगी। (देश के सभी कंटेंनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन तय नियमों के हिसाब से जारी रहेगा)
⇨  अनलॉक-1 की गाइडलाइन 1 से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी।
⇨  जहां भी पाबंदी होगी, वहां पर अगर कोई शख्स नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।  
⇨ धार्मिक स्थल/इबादत की जगहें।
⇨  होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी सर्विसेस।
⇨  शॉपिंग मॉल्स
तीसरे फेज में इन सर्विसेस को शुरू करने का फैसला बाद में होग
⇨  इंटरनेशनल फ्लाइट्स।
⇨  मेट्रो रेल।
⇨  सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इनके जैसी बाकी जगहें।
⇨  सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट, एकेडमिक, कल्चरल फंक्शंस, धार्मिक समारोह और बाकी बड़े जमावड़े।
पहले फेज के नियम
⇨  कंटेनमेंट जोन में सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही इजाजत होगी।
⇨  इसका ध्यान रखा जाएगा कि इस जोन में लोगों का मूवमेंट ना हो।
⇨  कंटेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, घर-घर का सर्विलांस होगा।
⇨  राज्यों की तरफ से कंटेनमेंट जोन के बाहर बफर जोन तय किए जा सकते हैं, – जहां नए मामले आने की अधिक संभावना हो।
⇨  इन बफर जोन में जिला प्रशासन अपने अनुसार पाबंदियां लगा सकता है।
⇨  रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, कंटेंटमेंट जोन में पहले की तरह सख्ती रहेगी
⇨  नियम तोड़ने पर आपदा प्रबंधन कानून (डिजास्‍टर मैनेजमेंट एक्‍ट) के तहत लगने वाला दंड और जुर्माना
⇨  सार्वजनिक स्थानों और काम करने की जगह पर मास्क पहनना जरूरी होगा।
⇨  पब्लिक प्लेस पर थूकने पर सजा और जुर्माना देना होगा।
⇨  कर्मचारियों के काम में बाधा डालने आदि के लिए 1 साल तक की कैद और जुर्माना लगाया जा सकता है।
⇨  यदि दोषी व्यक्ति के किसी काम से जानमाल का नुकसान होता है तो 2 साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है।
7. दुनिया में पहली बार किस निजी कंपनी के अंतरिक्ष यान (Spacecraft) से दो अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन भेजा गया?
a. स्‍पेस एक्‍स
b. रॉकेट एक्‍स
c. फाल्‍कन 9
d. क्रू डेमो-2
उत्तर:-– a. स्‍पेस एक्‍स
⇨  यह उड़ान अमेरिकी समय के अनुसार 30 मई को 3:22 p.m. पर हुई। जबकि भारतीय समय के अनुसार यह 31 मई को हुआ।
⇨ इस मिशन को ‘क्रू डेमो-2’ नाम दिया गया है।
⇨  इससे नासा के अंतरिक्ष यात्री रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले 19 घंटे में आईएसएस पहुंचेंगे। (अगर आप यह वीडियो देर से देख रहे हैं, तो यह पहुंच चुका होगा)
⇨  स्पेसक्राफ्ट की लॉन्चिग अमेरिका के सबसे भरोसेमंद रॉकेट फॉल्कन-9 से की गई।
⇨  पिछले 9 साल बाद अमेरिकी धरती से कोई मानव मिशन अंतरिक्ष में भेजा गया है।
⇨  आखिरी बार 21 जुलाई 2011 नासा ने अमेरिकी धरती से मिशन अंतरिक्ष में भेजा था।
⇨  इसके बाद इसके लिए अमेरिका, रूस से मदद लेता था। रूस के रॉकेट और स्‍पेसक्राफ्ट से एस्‍ट्रोनॉट ISS जाते थे।
⇨  संस्‍थापक : एलन मस्‍क
⇨  स्पेसएक्स कंपनी की स्थापना 2002 में की गई थी। इसका मकसद अंतरिक्ष में ट्रांसपोर्टेशन की लागत को कम करना है। साथ ही मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बनाना भी है।
8. डोप टेस्ट में फेल होने पर वर्ल्‍ड एथलेटिक्स डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) ने धाविका किरनजीत कौर पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया है?
a. तीन साल
b. छह माह
c. चार साल
d. एक साल
उत्तर:-– c. चार साल
⇨  उनके प्रतिबंध की अवधि 15 दिसंबर से शुरू हो गई है।
⇨  विश्व एथलेटिक्स ने 26 फरवरी को उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था।
⇨  32 साल की रतनजीत से टाटा स्टील कोलकाता 25Kका शीर्ष पुरस्कार भी छीन लिया जाएगा।
9. रोजगार सेतु योजना किस राज्‍य ने शुरू की है?
a. मध्‍य प्रदेश
b. हिमाचल प्रदेश
c. पंजाब
d. उत्‍तर प्रदेश
उत्तर:-– a. मध्‍य प्रदेश
⇨  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिए ये योजना शुरू की है जिसमें उन लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जो बेरोजगार हो चुके हैं।
⇨  कुशल मज़दूरों की हर पंचायत में सूची बनाई जा रही है।
⇨  इसके बाद रोजगार सेतु को श्रमिक प्लेटफॉर्म बनाएंगे।
⇨  जिसमें जिस तरह काम मजदूर जानते हैं उन्हें उस काम में लगाने की कोशिश की जाएगी।
⇨  मुख्‍यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि अगर कोई मजदूर बाहर के प्रदेशों में काम करने जाएगा तो उनकी पूरी सूची हमारे पास रहेगी, इसके लिए हम कलेक्टर्स को निर्देश दे रहे हैं।
⇨  कौन, किस प्रांत में कहां है ताकि हम वहां भी उनकी देखभाल कर पाएं।
10. वेदांता के बाद अब किस दूसरी कंपनी ने शेयर बाजार से डीलिस्ट होने की घोषणा की है?
a. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
b. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
c. अदानी पावर
d. इंफोसिस
उत्तर:-–c. अदानी पावर
⇨ अदानी पावरदरअसल, कोरोना पेंडेमिक के बाद से शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव है।
⇨  शेयरों की कीमतें आधी हो गई हैं।
⇨  वेदांता ने 12 मई को अपने शेयर को डिलिस्ट करने का प्रस्ताव रखा था।
⇨  अदानी पावर ने 3 जून को बोर्ड मीटिंग बुलाई है।
⇨  गौतम अदानी की इस कंपनी का शेयर नवंबर में 52 हफ्ते के उच्च स्तर से 50 प्रतिशत टूट चुका है।
⇨  पहले से ही घाटा झेल रहे निवेशकों को डिलिस्टिंग से भी घाटा होगा।
⇨  अदानी समूह की यह कंपनी 2009 में सूचीबद्ध हुई थी।
11. केंद्र सरकार ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) का नया नाम क्‍या रखा है?
उत्तर:- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET)
⇨  CIPET, भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है।
⇨  इस संस्‍थान में प्‍लास्टिक और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग की टेक्निकल पढ़ाई और रिसर्च होता है।
⇨  ताकि प्‍लास्टिक उद्योग को फायदा हो सके।
⇨  सीपेट संस्‍थान तमिलनाडु के चेन्‍नई और बिहार के हाजीपुर में स्थित है।
⇨ केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री: डीवी सदानंद गौड़ा.
Previous
Next Post »