30 अप्रैल 2020 करंट अफेयर्स -------GK TODAY HINDI CURRENT AFFAIRS

30 April 2020 current affairs.30 April 2020 current affairs in Hindi
30 April 2020 Current Affairs in Hindi 




1 हॉल ही मैं किस देश मैं कोविद सेफ नामक ट्रैकिंग एप्प लॉच किया हैं 

a.  भारत

b. अमेरिका

c .जापान

d .आस्ट्रेलिया

Answer :d .आस्ट्रेलिया 

  • ⇨ राजधानी-केनबरा
  • ⇨ मुद्रा-आस्ट्रेलियन डॉलर
  • ⇨ प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन
  • ⇨ ऑस्ट्रेलिया को खेलों की राजधानी कहा जाता है

2. हाल ही में ब्रिक्स देशों की एक बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है

a डॉ हर्षवर्धन सिंह
b निर्मला सीतारमण
c. एस जयशंकर
d.इनमें से कोई नहीं
Answer :c. एस जयशंकर
  • ⇨एस जयशंकर भारत के विदेश मंत्री हैं
  • ⇨BRICS- ब्राज़ील रशिया इंडिया चीन साउथ अफ्रीका
  • ⇨ब्रिक्स की स्थापना 2006 में हुई थी
  • ⇨ब्रिक्स में साउथ अफ्रीका 2010 में जुड़ा था
3 . अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day) कब मनाया जाता है?
a. 29 अप्रैल
b. 28 अप्रैल
c. 30 अप्रैल
d. 27 अप्रैल
Answer: a. 29 अप्रैल
 UNESCO के पफॉर्मिंग आर्ट्स पार्टनर अंतरराष्‍ट्रीय थिएटर इंस्‍टीट्यूट की डांस कमेटी ने इंटरनेशनल डांस डे मनाने की शुरुआत की थी।
 यह दिन डांसर जीन जार्ज नावेरे के जन्म के याद के रूप में की जाती हैं।
 इस दिवस को पहली बार 1982 में मनाया गया था।
 भारत में भी नृत्‍य कला का इतिहास सदियों पुराना है.
 इसका उद्देश्य इवेंट्स तथा उत्सवों के द्वारा नृत्य को बढ़ावा देना है।
 साथ ही सरकारों, राजनेताओं, संस्‍थाओं, समाज और आम जनमानस को यह अहसास दिलाया जा सके कि आर्थिक विकास में नृत्‍य की भी अहम भूमिका हो सकती है।

4. विश्‍व मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी भारत से छीनकर किस देश को दी गई है?
a. उज्‍बेकिस्‍तान
b. सर्बिया
c. जापान
d. चिली
Answer: b. सर्बिया
भारत ने 28 अप्रैल को पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी है।
 भारत से इसलिए छिनी है, क्योंकि राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ ने मेजबानी की फीस नहीं भरी थी।
 यह रकम 4 मिलियन अमरीकी डालर (30 करोड़ रुपए) थी, जिसे 2 दिसंबर 2019 तक जमा करना था।
 भारतीय महासंघ ने कहा कि यह कदम एआइबीए ने जल्दबाजी में उठाया है।
 अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआइबीए) ने 2017 में किया गया करार तोड़कर अब सर्बिया को मेजबानी सौंपी है।
5. कोयला और खान मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए देश का कोयला उत्पादन लक्ष्य क्या रखा है?
a. 710 मैट्रिक टन
b. 1000 मैट्रिक टन
c. 920 मैट्रिक टन
d. 655 मैट्रिक टन
Answer: a. 710 मैट्रिक टन
वर्ष 2023-24 तक 1 बिलियन टन (बीटी) कोयला उत्पादन प्राप्त करने की तर्ज पर निर्णय लिया गया है।
 माना जा रहा है कि कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बाद कोयले की मांग में तेजी आएगी।
DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 
6. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कोच अरूण कुमार को किस देश की क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया है?
a. यूएसए
b. इंग्‍लैंड
c. वेस्‍टंडीज
d. जिम्‍बाम्‍बे
Answer: a. यूएसए
 उनका करार दो साल का होगा।
 वह बतौर खिलाड़ी और कोच कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी जीतने का कारनामा कर चुके हैं।
 इसके अलावा वे हैदराबाद और पुडुचेरी क्रिकेट टीम के भी कोच रह चुके हैं।
 यूएसए क्रिकेट के सीईओ इयान हिगिंग्स ने 28 अप्रैल केा इसकी पु्ष्टि की है।
 लॉकडाउन की वजह से अरूण को अब तक वीजा नहीं मिला है।
 उन्होंने वर्चुअल ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
 अरूण कुमार आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ भी काम कर चुके हैं।
7. आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) Housing and Urban Development Corporation का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) किसे नियुक्त किया गया?
a. दिनेश कुमार सिंह
b. शिव दास मीणा
c. ओमप्रकाश आर्य
d. रामवीर शर्मा
Answer: b. शिव दास मीणा
 आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, शिव दास मीणा को 22 अप्रैल से छह महीने की अवधि के लिए चुने गए है।
 शिव दास मीणा 1989 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
 इससे पहले एम नागराज सीएमडी थे। उन्‍हें जनवरी 2020 में सीएमडी बनाया गया था।
⇨ हुडको का मुख्यालय: नई दिल्ली.
⇨ हुडको की स्‍थापना: 1970.
CURRENT AFFAIRS IN HINDI 
8. एक्‍टर इरफ़ान खान का 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया, वो किस बीमारी से जूझ रहे थे?
a. कोविड-19
b. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर
c. न्‍यूरो ब्रेन ट्यूमर
d. टीबी
Answer: b. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर
 वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे।
 उन्‍होंने 16 मार्च 2018 को इसका ट्वीट के जरिए बीमारी के बारे में बताया था।
 पिछले साल (2019) में इरफ़ान ख़ान लंदन से इलाज करवाकर लौटे थे और लौटने के बाद वो कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में ही ट्रीटमेंट और रुटीन चेकअप करवा रहे थे.

 एंडोक्राइन सिस्टम हम सबके शरीर में होता है.
 सान के एंडोक्राइन सिस्टम में कई तरह के ग्लैंड्स होते हैं. जो आपके खून में सीधे हार्मोन छोड़ते हैं.
  शरीर में इनसे बने सिस्टम को या इन ग्लैंड्स के ग्रुप को ही एंडोक्राइन सिस्टम कहा जाता है.
 इन्‍हीं ग्‍लैंड्स में न्‍यूरोएंडोक्राइन, मतलब न्यूरॉन्स की तरह ही होते हैं पर वो हार्मोन भी रिलीज़ करते हैं.
 यही हार्मोन शरीर के कई महत्वपूर्ण फ़ंक्शन को कंट्रोल करते हैं.
 इरफान खान के न्यूरोएंडोक्राइन में ट्यूमर हुआ और यह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर कहलाया.
 यह एक दुर्लभ किस्म का ट्यूमर होता है जो शरीर में कई अंगों में भी विकसित हो सकता है.
 हालांकि यह ट्यूमर सबसे ज़्यादा आँतों में होता है।
 इस ट्यूमर से हार्मोन्स का स्त्रावण भी प्रभावित होने लगता है।
 वैसे तो ये ट्यूमर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है लेकिन सबसे ज्यादा मामलों में पेट में देखा गया है.
 जैसे पाचन नलिका, आंत, अग्नाशय, फेफड़ों या एपेंडिक्स के भीतर।
CURRENT AFFAIRS IN HINDI . DAILY CURRENT AFFAIRS IN HINDI 

विषय निर्माता 
शैलेन्द्र सिंह ठाकुर 





Previous
Next Post »