भारत का राष्ट्रपति-------President of India


भारत का राष्ट्रपति

President of India,President of India in Hindi
President of India in Hindi
'

योग्ताएं :-(Eligibility of President )


  सबसे पहले वह व्‍यक्‍ति भारत का नागरिक होना चाहिए।

⇨  राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक होनी चाहिए।

⇨  वह व्‍यक्‍ति लोकसभा का सदस्‍य निर्वाचित किए जाने के योग्‍य हो।

⇨  वह व्‍यक्‍ति किसी भी लाभ के पद पर कार्यरत न हो। साथ ही अगर कोई व्‍यक्‍ति राष्‍ट्रपति या उपराष्‍ट्रपति के पद या संघ और किसी राज्‍य के मंत्री परिषद का सदस्‍य हो तो वह किसी लाभ के पद पर नहीं माना जाएगा।

राष्ट्रपति की निर्वाचन प्रक्रिया :-(Election )

लोकसभा तथा राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य 

राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्य नही 

 राज्य विधान सभा के निर्वाचित सदस्य

दिल्ली और पुदुचेरी विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य केवल इन्ही दो केंद्र शासित प्रदेशों के सदस्य इसमें भाग लेते हैं

प्रत्येक विधान सभा के निर्वाचित सदस्य के मतों की संख्या, उस राज्य की जनसंख्या को, उस राज्य की विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों तथा 1000 के गुणनफल से प्राप्त संख्या द्वारा भाग देने प्राप्त होती है |

 संसद के प्रत्येक सदन के निर्वाचित सदस्यों के मतों की संख्या, सभी राज्यों के विधायकों के मतों के मूल्य को संसद के कुल सदस्यों की संख्या से भाग देने पर प्राप्त होती है |  
⇨ चुनाव के बाद गणना के प्रथम चरण में प्रथम वारीयत के मतों की गणना होती है | 
⇨ यदि उम्मीदवार   निर्धारित मत प्राप्त कर लेता है तो वह निर्वाचित घोषित हो जाता है अन्यथा मतों के          स्थानांतरण की प्रक्रिया अपनाई जाती है और यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है जब तक कि कोई             उम्मीदवार निर्धारित मत प्राप्त नही कर लेता है |
⇨  राष्ट्रपति चुनाव से सम्बंधित सभी विवादों की जांच व फैसले उच्चतम न्यायालय  में होते है और उसका निर्णय अंतिम होता है|

⇨ निम्न कारणों से राष्ट्रपति का पद खाली हो सकता है
 कार्यकाल समाप्ति पर
 उनके  त्यागपत्र देने पर
 महाभियोग द्वारा हटाये जाने पर
 उनकी  मृत्यु पर

राष्ट्रपति का पद:- (Post of President )


संबंधित विषय
         ⇨52
भारत का राष्ट्रपति
         ⇨53
राष्ट्रपति की कार्यकारी शक्ति
         ⇨54
राष्ट्रपति का चुनाव
         ⇨55
राष्ट्रपति के चुनाव का तरीका
         ⇨56
राष्ट्रपति का कार्यकाल
         ⇨57
राष्ट्रपति पुर्ननिर्वाचित होने की योग्यता
         ⇨58
राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की योग्यता
         ⇨59
राष्ट्रपति पद के लिए शर्तें
         ⇨60
राष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
         ⇨61
राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग की प्रक्रिया
         ⇨62
राष्ट्रपति कार्यालय की रिक्ति को भरने के लिए चुनाव का आयोजन
         ⇨65
उप-राष्ट्रपति का राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने या राष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन करने की शक्ति
         ⇨71
राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित सभी शंकाओं और विवादों की जांच
         ⇨72
राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति एवं कुछ मामलों में सजा कम करने या निलंबित करने की शक्ति
          ⇨74
राष्ट्रपति को सलाह एवं सहायता प्रदान करने के लिए मंत्रिपरिषद का गठन
         ⇨78
राष्‍ट्रपति को जानकारी देने आदि के संबंध में प्रधानमंत्री के कर्तव्‍य
         ⇨86
सदनों में अभिभाषण का और उनको संदेश भेजने का राष्ट्रपति का अधिकार
         ⇨87
राष्‍ट्रपति का विशेष अभिभाषण
         ⇨123
संसद के सत्रावसान के समय राष्‍ट्रपति को अध्‍यादेश जारी करने की शक्ति
          ⇨143
उच्‍चतम न्‍यायालय से परामर्श करने की राष्‍ट्रपति की शक्ति
राष्ट्रपति का वेतन:-(Salary of President ) 
 ⇨ राष्ट्रपति  को इस समय 5 लाख प्रति माह वेतन देने का प्रावधान पारित हुआ हैं 
     भत्ता अलग से दिया जायेगा 

राष्ट्रपति की शपथ:- (Oaths of President)

⇨  राष्ट्रपति को शपथ सर्वोच न्यायलय का मुख्य न्यायाधीश दिलाता हैं 

⇨  राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र उपराष्ट्रपति को देता हैं 

राष्ट्रपति की शक्तियां :- (Power of Presi)

वह प्रत्येक वर्ष संसद के प्रथम अधिवेशन को संबोधित करता है|

प्रत्येक आम चुनाव के बाद भी प्रथम अधिवेशन को संबोधित करता है|

किसी भी समय संसद की बैठक बुला सकता है अथवा बैठक को स्थगित कर सकता है|
पूरे लोकसभा को विघटित कर सकता है|

किसी प्रस्ताव पर गतिरोध की स्थिति में वह संयुक्त अधिवेशन बुला सकता है|

यदि लोकसभा में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का पद खाली हो तो वह लोकसभा के किसी भी सदस्य को लोकसभा की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौप सकता है|

इसी तरह यदि राज्यसभा में सभापति एवं उपसभापति का स्थान रिक्त हो तो वह राज्यसभा के किसी भी सदस्य को राज्यसभा की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंप सकता है|

कुछ विधेयकों को प्रस्तुत करने से पूर्व राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति ली जानी आवश्यक है| उदाहरण के लिए- धन विधेयक, राज्य की सीमा में परिवर्तन या नए राज्य के निर्माण संबंधी विधेयक आदि|

जब कोई विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित हो जाता है तो वह सहमति के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है| राष्ट्रपति की सहमति मिलने के उपरांत वह विधेयक कानून बन जाता है| उपरोक्त स्थिति में सहमति देने के संदर्भ में राष्ट्रपति के पास निम्न विकल्प होता है

वह विधेयक पर अपनी स्वीकृति दे दे,

विधेयक पर अपनी स्वीकृति सुरक्षित रख ले,

यदि विधेयक धन विधेयक नहीं है तो उसे संसद के पास पुनर्विचार के लिए लौटा दे,

यदि संसद पुनर्विचार के लिए लौटाए गये विधेयक को संसोधन के साथ अथवा बिना संसोधन के पुनः पारित करती है तो राष्ट्रपति को अपनी स्वीकृति देनी ही होती है|

राज्य विधयिका के संबंध में बात करें तो जब कोई विधेयक राज्य विधयिका में पारित हो जाती है तो उसे राज्यपाल के पास सहमति के लिए भेजा जाता है| राज्यपाल की सहमति मिलने के साथ ही वह विधेयक कानून बन जाता है| इस सन्दर्भ में राज्यपाल को यह शक्ति होती है की वह विधयेक को राष्ट्रपति की सहमति के लिए सुरक्षित रख लें|

जब किसी विधेयक को राज्यपाल राष्ट्रपति के विचार के लिए सुरक्षित रख लेता है तो इस संबंध में 

विधेयक पर अपनी स्वीकृति दे,

स्वीकृति सुरक्षित रखें,

राज्यपाल को निर्देश दे की उक्त विधेयक को राज्य विधायिका को पुनर्विचार के लिए लौटा दे,
यदि राज्य विधयिका उक्त विधेयक को संसोधन के साथ अथवा बिना संसोधन के पुनः पारित करें तो अगले बार भी राष्ट्रपति स्वीकृति देने के लिए बाध्य नही है|

जब संसद सत्र न चल रहा हो तो राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है|

राष्ट्रपति की अध्यादेश की गरिमा एवं महत्व संसद द्वारा बनाये गये कानून के बराबर ही होती है लेकीन इसे 6 हफ्तों के भीतर संसद से पारित करवाना होता है|

राष्ट्रपति इसे कभी भी वापस ले सकता है|

राष्ट्रपति की अध्यादेश शक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक पढने के लिए क्लिक करें- राष्ट्रपति की अध्यादेश जारी करने की शक्ति

सांसदों के योग्यता के मुद्दे पर चुनाव आयोग से परामर्श प्राप्त करना तथा निर्णय लेना|

विभिन्न आयोग की रिपोर्ट संसद पटल पर रखना|

केंद्र शासित प्रदेशों में नियम-विनियम बनाना. इत्यादि..


  • . भारत के राष्ट्रपति की सूचि  List of President 

  • . डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

    • ⇨जन्म (Birthday): 3 दिसंबर, 1884, जिरादेई, जिला सारन, बिहार
    • ⇨पिता (Father Name): महादेव
    • ⇨माता (Mother Name): कमलेश्वरी देवी
    • ⇨पत्नी (Wife Name): राजबंस देवी
    • ⇨मृत्यु (Death): 1963
    • ⇨राष्ट्रपति का पद संभाला: 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक

    2. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन



    • ⇨जन्म (Birthday): 5 सिंतबर, 1888, तिरुमनी गांव, मद्रास
    • ⇨पिता (Father Name): सर्वपल्ली विरास्वामी
    • ⇨माता (Mother Name): सिताम्मा,
    • ⇨पत्नी (Wife Name): सिवाकमु
    • ⇨मृत्यु (Death): 17 अप्रैल, 1975
    • ⇨राष्ट्रपति का पद संभाला: 13 मई 1962 से 13 मई 1967तक

    3. डॉ. ज़ाकिर हुसैन 

    • ⇨पिता (Father Name): फिदा हुसैन खान
    • ⇨माता (Mother Name): नाजनीन बेगम,
    • ⇨पत्नी (Wife Name): शाहजेहन बेगम
    • ⇨मृत्यु (Death): 3 मई, 1969, दिल्ली
    • ⇨राष्ट्रपति का पद संभाला: 13 मई 1967 से 3 मई 1969

    वी वी गिरी – V. V. Giri

    • ⇨पूरा नाम (Name): वाराहगिरी वेंकट गिरि
    • ⇨जन्म (Birthday): 10 अगस्त, 1894, ब्रह्रापुर, ओड़िशा
    • ⇨पिता (Father Name): वी.वी. जोगिआह पंतुलु
    • ⇨माता (Mother Name): सुभद्राम्मा पत्नी (Wife Name): सरस्वती बाई
    • ⇨मृत्यु (Death): 23 जून, 1980, मद्रास तमिलनाडु
    • ⇨राष्ट्रपति का पद संभाला: 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 और 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974

  • जन्म (Birthday): 8 फरवरी, 1897, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश

  • 5. मोहम्मद हिदायतुल्ला 

    • ⇨जन्म (Birthday): 17 दिसंबर, 1905, नागपुर, महाराष्ट्र
    • ⇨पिता (Father Name): खान बहादुर हाफिज विलायतुल्लाह
    • ⇨माता (Mother Name): मुहम्मदी बेगम,
    • ⇨पत्नी (Wife Name): पुष्पा शाह
    • ⇨मृत्यु (Death): 18 सितंबर, 1992, मुंबई,
    • ⇨भारत कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाला: 20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक

     डॉक्टर फ़ख़रुद्दीन अली अहमद – Fakhruddin Ali Ahmed


    • ⇨जन्म (Birthday): 13 मई, 1905, पुरानी दिल्ली, भारत
    • ⇨पिता (Father Name): जल्नुर अली अहमद
    • ⇨विवाह (Wife Name): बेगम आबिदा अहमद
    • ⇨मृत्यु (Death): 11 फरवरी,1977, दिल्ली
    • ⇨राष्ट्रपति का पद संभाला: 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977

    7. बी डी जत्ती – B. D. Jatti (कार्यवाहक राष्ट्रपति)

    • ⇨पूरा नाम (Name): बासप्पा दानप्पा जत्ती
    • ⇨जन्म (Birthday): 10 सितंबर, 1912, बीजापुर, कर्नाटक
    • ⇨मृत्यु (Death): 7 जून, 2002, बंगलौर
    • ⇨कार्यवाहक राष्ट्रपति के रुप में पद संभाला: 11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 तक

    8. नीलम संजीव रेड्डी –

    • ⇨जन्म (Birthday): 19 मई, 1913, अनंतपुर, आंध्रप्रदेश
    • ⇨पिता (Father Name): नीलम चिनप्पा रेड्डी
    • ⇨विवाहृ (Wife Name): नीलम नागरत्र्म्मा
    • ⇨मृत्यु (Death): 1 जून, 1996, बैंगलोर
    • ⇨राष्ट्रपति का पद संभाला: 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982

    9. ज्ञानी जैल सिंह – Zail Singh

    • ⇨जन्म (Birthday): 5 मई, 1916, संध्वान गांव, फरीदकोट, पंजाब
    • ⇨पिता (Father Name): भाई किसान सिंह
    • ⇨माता (Mother Name): इंद कौर
    • ⇨विवाह (Wife Name): प्रधान कौर
    • ⇨मृत्यु (Death): 25 दिसंबर, 1994 चंडीगढ़
    • ⇨राष्ट्रपति का पद संभाला: 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक

  • 10. आर वेंकटरमण 

    • ⇨पूरा नाम (Name): रामास्वामी वेंकटरमन
    • ⇨जन्म (Birthday): 4 दिसंबर, 1910, पट्टुकोट्टय तंजौर जिला तमिलनाडू
    • ⇨पिता (Father Name): के रामास्वामी अय्यर
    • ⇨पत्नी (Wife Name): जानकी वेंकटरम, 1938
    • ⇨मृत्यु (Death): 27 जनवरी, 2009, दिल्ली
    • ⇨राष्ट्रपति के रुप में पदभार: 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992

    11. डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा – Shankar Dayal Sharma

    • ⇨जन्म (Birthday): 19 अगस्त, 1918, भोपाल, मध्यप्रदेश
    • ⇨पिता (Father Name): खुशीलाल शर्मा
    • ⇨माता (Mother Name): सुभद्रा शर्मा
    • ⇨पत्नी (Wife Name): विमला शर्मा
    • ⇨⇨मृत्यु (Death): 26 दिसंबर, 1999, नई दिल्ली
    • ⇨राष्ट्रपति का पदभार संभाला: 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक

    12. के आर नारायण – K. R. Narayanan

    • ⇨पूरा नाम (Name): कोच्चेरिल रमन नारायण
    • ⇨जन्म (Birthday): 27 अक्टूबर, 1920, पेरूमथॉनम उझावूर गांव, त्रावणकोर जिला, केरल
    • ⇨पिता (Father Name): कोचेरिल रमण विद्यार
    • ⇨माता (Mother Name): पुत्राथठुरावीथी पप्पियाम्मा,
    • ⇨पत्नी (Wife Name): उषा नारायण (1951)
    • ⇨मृत्यु (Death): 9 नवंवर, 2005, नई दिल्ली
    • कार्यकालः 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002

    13. डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम – A. P. J. Abdul Kalam

    • पूरा नाम (Name):डॉक्टर अबुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम
    • जन्म (Birthday): 15 अक्टूबर, 1931, धनुषकोडी गांव, रामेश्वरम, तमिलनाडू
    • पिता (Father Name): जैनुलाब्दीन
    • माता (Mother Name): असिंमा,
    • मृत्यु (Death): 27 जुलाई, 2015
    • राष्ट्रपति का पद संभाला: 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007

    14. प्रतिभा पाटिल – Pratibha Patil

    • पूरा नाम (Name): श्रीमति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
    • जन्म (Birthday): 19 दिसंबर, 1934, नदगांव महाराष्ट्र
    • पिता का नाम (Father Name): नारायण राव पाटिल
    • पति (Husband Name): देवसिंह रनसिंह शेखावत
    • राष्ट्रपति के रुप में कार्यभाल संभाला: 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक

  • 15. प्रणब मुखर्जी – Pranab Mukherjee

    • ⇨जन्म (Birthday): 11 दिसंबर 1935, वीरभूम, बंगाल
    • ⇨पिता (Father Name): कामदा किंकर मुखर्जी
    • ⇨माता (Mother Name): राजलक्ष्मी मुखर्जी,
    • ⇨पत्नी (Wife Name): सुरवा मुखर्जी
    • ⇨राष्ट्रपति का पद संभाला: 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक

    16. रामनाथ कोविंद – Ram Nath Kovind

    • ⇨जन्म (Birthday): 1 अक्टूबर 1945
    • ⇨पिता (Father Name): मैकूलाल
    • ⇨माता (Mother Name): कलावती
    • ⇨राष्ट्रपति का कार्यभार: 20 जुलाई, साल 2017 से वर्तमान तक
    राष्ट्रपति पर महावियोग प्रक्रिया :-

  •        ⇨यह कम से कम 14 दिनों की लिखित सूचना देने के बाद प्रस्‍तावित किया जाना चाहिए।
    • ⇨जब संसद का एक सदन ऐसा आरोप लगा देगा, तो दूसरा सदन उस पर आरोप का अन्‍वेषण करेगा। इस अन्‍वेषण के अंतर्गत राष्‍ट्रपति को यह अधिकार होगा कि वह स्‍वयं उपस्थि‍त होकर या अपने किसी प्रतिनिधि के माध्‍यम से अपनाबचाव पक्ष प्रस्‍तुत करे।

    • ⇨यदि जाँच के बाद वह सदन सहमत हो जाता है कि राष्‍ट्रपति के विष्‍द्ध लगाया गया आरोप सिद्ध हो गया है; और वह सदन इस संकल्‍प को 2/3 बहुमत से पारित कर देता है तो ऐसा संकल्‍प पारित होने की तिथि से राष्‍ट्रपति अपने पद से हटा हुआ माना जाएगा।

    • जब राष्‍ट्रपति का पद रिक्‍त होता है तब उपराष्‍ट्रपति, राष्‍ट्रपति के रूप में कार्य करता है। यह रिक्‍ताता मृत्‍यु, पद-त्‍याग, महाभियोग द्वारा पद से हटाए जाने या किसी अन्‍य कारण से हो सकती है।
    • ⇨यदि लोकसभा के चुनाव परिणामों में किसी एक दल या चुनाव पूर्व गठबंधन को स्‍पष्‍ट बहुमत प्राप्‍त नहीं होता है तो राष्‍ट्रपति को अपने विवेक से ही यह निश्‍चय करना होता है कि स्थिर व स्‍वच्‍छ सरकार देने की दृष्टि से किसका दावा सबसे मजबूत है।

    • ⇨कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री की आकस्मिक मृत्‍यु हो जाए। ऐसी स्थिति में राष्‍ट्रपति विभिन्‍न विकल्‍पों पर विचार करतेहुए स्‍वयं ही ऐसे व्‍यक्ति को सरकार बनाने का न्‍यौता देता है जो उसकी राय में लोकसभा का विश्‍वास प्राप्‍त करने में सक्षम हो।

    • ⇨यदि कोई प्रधानमंत्री लोकसभा का विश्‍वास खो दे तथा अविश्‍वास मत या विश्‍वास मत का सामना करने कीबजाय राष्‍ट्रपति को लोकसभा विघटित करने की सलाह दे तो भी राष्‍ट्रपति को अपने विवेक से ही निर्णय करना होता है।
    • ⇨अनुच्‍छेद 74(i) में 44वें संशोधन के बाद अब राष्‍ट्रपति को यह शक्ति दी गई कि वह मंत्रिपरिषद की किसी अनुचित सिफारिश को पुनर्विचार के लिये लौटा सके।

    • ⇨यदि लोकसभा का विघटन हो गया हो तथा नई लोकसभा का गठन न हुआ हो तो पुरानी मंत्रिपरिषद ही नई मंत्रिपरिषद के गठन तक राष्‍ट्रपति को सलाह देती है। इस समय राष्‍टप्रति को विशेष ध्‍यान रखना होता है कि वह किसी ऐसी सिफारिश को स्‍वीकार्य न करे जो चुनाव में उस दल को लाभ पहुँचाती हो या कोई बड़ा नीतिगत निर्णय करने के संबंधम में हो।
    • ⇨अनुच्‍छेद 78 में भी कुछ ऐसी स्थितियाँ बताई गई है जो राष्‍ट्रपति को कुछ स्‍वतंत्रता प्रदान करती है, उदाहरण के लिये अनुच्‍छेद 78(ख) के अंतर्गत राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री से प्रशासन तथा किसीविधान से संबंधित जानकारियाँ मांग सकता है। इसी प्रकार, अनुच्‍छेद 78(ग) के तहत राष्‍ट्रपति को अधिकार है कि वह प्रधानमंत्री को कोई विषय मंत्रिपरिषद के समक्ष रखने का निर्देश दें, जिस पर किसीमंत्री ने विनिश्चित कर दिया है किंतु मंत्रिपरिषद ने उस पर विचार नहीं किया है।
  • ⇨सदन की कुल संख्‍या के कम से कम 1/4 सदस्‍यों ने हस्‍ताक्षन करके उस संकल्‍प को प्रस्‍तावित करने का प्रयोजन प्रकट किया हो।
  •   ⇨यह आरोप एक संकल्‍प के रूप में होना चाहिए।
  • ⇨ महाभियोग एक अर्द्ध-न्‍यायिक प्रक्रिया है जिसके माध्‍यम से राष्‍ट्रपति को उसकी पदावधि के दौरान पद से हटाया जा सकता है।
  • सबसे पहले यदि संसद का कोई सदन राष्‍ट्रपति पर ‘संविधान के अतिक्रमण’ का आरोप लगाएगा। आरोप लगाने की कुछ शर्ते हैं
  • यह सही है कि संवैधानिक उपबंधों के अनुसार राष्‍ट्रपति मंत्रिपरिषण की सलाह मानने को बाध्‍य है, किंतु इतने भर से यह निष्‍कर्ष निकाल लेना गलत होगा कि राष्‍ट्रपतिसिर्फ एक ‘रबड़ की मुहर’ है। वस्‍तुत: कई ऐसी स्थितियाँ भी हैं जिनमें राष्‍ट्रपति को अपने विवेक से ही निर्णय करना होता है। जैसे –


  • विषय निर्माता 

  • शैलेन्द्र सिंह ठाकुर 

भारतीय जनता पार्टी


































Previous
Next Post »